
खबरों के अनुसार बिहार के जितने भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता है। उनके राशन दुकान पर सुबह 6:00 बजे से बहुत ज्यादा संख्या में लाभुक आ जाते हैं राशन उठाव करने के 24 राशन कार्ड का फिंगर हो जाता है उसके पश्चात सर्वर फेल हो जाता है। लाभुकों को क्या पता जो सर्वर का प्रॉब्लम है। उन्हें तो यही लगेगा की डीलर नहीं दे रहा है राशन जब जन वितरण प्रणाली विक्रेता ऑफिस में फोन करके पूछते हैं जो सर्वर कब आएगा तो उन्हें चेतावनी दी जाती है कि अगर आपको मशीन चलाने की नॉलेज नहीं है तो आप डीलरशिप छोड़ सकते हैं । अब बताइए आप लोग अब डीलर करे तो क्या करें
बिहार सरकार से मेरा निवेदन है कि अगर आप पोस मशीन लगाए हैं तो सरवर का प्रॉब्लम ठीक कीजिए अगर आपसे यह भी नहीं हो रहा है तो आप पोस मशीन हटवा दीजिए