खुदा ने यूँ ही नहीं लिखा तुझे मेरी किस्मत में…
वो भी जानता है कि मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे…
जब कुछ नहीं रहा पास तो…
रख ली तन्हाई संभाल कर मैंने…
ये वो सल्तनत है जिसके बादशाह भी हम…
वजीर भी हम हैं और फकीर भी हम…
शायद मेरी नेकियों का कुछ असर अभी बाकी है…
या कि तुम्हारी कोशिशों में कुछ कसर अभी बाकी है…
गर्दिशों में रहकर भी अगर मुकर्रर है मेरा वजूद…
तो मंजिल है तेरी दूर तेरा सफर अभी बाकी है…
यह कैसी मोहब्बत है यह कैसी इबादत है…
आपही को मानते है खुदा…
फिर आप ही से यह शिकायत क्यों है…
पहुंच ना सकेंगे तुम तक पैगाम आँखों के…
नजरों ने शर्म का जो पर्दा डाल रखा है…
हया को कितनी हिफाजत से पाल रखा है…
तेरे लिये ही तो हमने खुद को सम्भाल रखा है…
उसने यार बदल दिया और मैंने शहर बदल दिया…
और ज्यादा फर्क कहाँ रहा हमारी मोहब्बत में…
उसने मुस्कुराकर मुझे छोड़ दिया और…
मैंने रो कर उसे छोड़ दिया…
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम…
जिसके कभी हो ही नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम
तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने…
तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने…
दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल…
दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने…
हिस्सा हिस्सा तुझे लिखूँ कैसे…
किस्सा किस्सा मेरी किताब है तू…
तेरी आँखों के चंद ख्वाबो में…
मेरी किस्मत की हसीन रात है तू…
कैसे लिख दूँ कि दूर है कितना…
मेरी साँसों के साथ साथ है तू…
इसे भी पढ़ें Love WhatsApp Status
पता नहीं इतनी अदाएं कहाँ से लाती हो…
बस पलकें झुकाती हो और कहर ढा जाती हो…
और कितने आंसू बहाऊँ उसके लिए…
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं…
वो रात दर्द और सितम की रात होगी…
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी…
उठ जाता हूँ मैं ये सोचकर नींद से अक्सर कि…
एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…
यहाँ Click करें → Telegram Channel
कभी खुशियों का सरगम लिखेंगे…
कभी आँखों का पानी लिखेंगे…
मिल के अब हम बड़े प्यार से…
जिन्दगी की कहानी लिखेंगे…
तेरी निगाहों को पर्दे की जरूरत क्या है जानेमन…
वैसे भी कौन रहता है होश में इन्हें देखने के बाद…
अच्छा लगता है तेरे नाम मेरे नाम के साथ
जैसे कोई सुबह हो किसी हसीन शाम के साथ
1 thought on “100+ Shero Shayari in Hindi”