कैसे ले सकते हैं आप ये लोन (How to apply for Mudra Loan)
>> आपको ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाना है. ( http://www.mudra.org.in/)
>> यहां से आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है.
>> बता दें शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है. वहीं, किशोर और तरुण के लिए एक ही फॉर्म है.
>> लोन एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.
>> 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं.
>> फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.
>> बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.
क्या हैं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ (PMMY Scheme)?
मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी के लोन मिलता है. इसके अलावा लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है. मुद्रा योजना में लोन चुकाने की अवधि को 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है.