Diwali Love Shayari in Hindi
इस बार दिवाली मनायेंगे इक-दूजे के साथ,
इश्क़ का चिराग जलायेंगे पकड़ कर तुम्हारा हाथ.
हैप्पी दिवाली
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना.
Happy Diwali My Love
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं
जैसे दीये-बाती का रिश्ता होता है,
वैसा ही रिश्ता हम भी बना लेते हैं,
बन जाए इक-दूजे के लिए
और ये दिवाली खुशियों से सजा लेते हैं.
Happy Diwali My Love
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
हैप्पी दिवाली लव शायरी
तुम दीया मैं तेल प्रिये,
इस दिवाली होगा अपना मेल प्रिये
दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ,
बैठो आज कि तुमको प्यार दूँ,
सज़ा दूँ तेरी जिंदगी को रौशनी से
और सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ .
gf-bf diwali shayari in hindi