Diwali Ki Shubh Kamnayein, Happy Diwali Shayari & Wishes
- रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये,
दिवाली की शुभकामनाएं - दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए
शुभ दीपावली - दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं। - दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार। - गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है। - हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली। - ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना। - एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा। - खुशियाँ हों Overflow,
मस्ती कभी न हों Low,
दोस्ती का सुरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार। - दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।
दीपावली की हार्दिक बधाई - दीयो की रोशनी से जगमगाता संसार, दिखा रहा देशवासियो का प्यार।
- अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामनाए साथ लाया है। - घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हजार
गमों को दूर करे
दिवाली का त्योहार। - इस दिवाली जलाना हजारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए। - दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।
दिवाली की हार्दिक बधाई।