#1. मानव नेत्र वस्तु का प्रतिबिंब निम्न में से किस भाग पर बनता है ?
#2. मानव नेत्र में :
#3. समान्य नेत्र के रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब होता है ?
#4. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है ?
#5. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है ?
#6. अभिनेत्र लेंस की फोकस फोकस दुरी में परिवर्तन किया जाता है ?
#7. जो नेत्र निकट की वस्तु की साफ नही देख सकता, उस नेत्र में होता है ?
#8. प्रकाश के किस वर्ण के लिए तरंगदैर्ध अधिकतम होता है ?
#9. दोपहर के समय सूर्य कैसा प्रतीत होता है ?
#10. टिंडल का प्रभाव देखा जा सकता है ?
#11. वायुमंडल नही होता तो आकाश कैसा प्रतीत होता :
#12. आँख व्यवहार करती है ?
#13. समान्य नेत्र के लिए स्पस्ट न्यूनतम दुरी होती है ?
#14. समान्य नेत्र के लिए स्पस्ट दूर दुरी होती है ?
#15. स्वेत प्रकाश में कितने वर्ण होते है ?
#16. नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है ?
#17. नेत्र गोलक की आकृति कैसी होती है
#18. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते है ?
#19. सिगनलो की व्याखियाँ कहाँ होती है ?
#20. दूर-दृष्टिदोष वाले मनुष्य के चश्मे में होता है ?
Q 21. निकट दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग होता है ?
a). उत्तल लेंस
b). अवतल लेंस
c). बेलनाकार लेंस
d). उत्तल एवं अवतल दोनों
Q 22. जरा दृष्टिदोष को दूर करने के काम में लाया गया लेंस होता है ?
a). उत्तल
b). अवतल
c). बेलनाकार
d). बाईफोकल
Q 23. शवेत प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से होकर गुजरती है तब जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है वह है ?
a). लाल
b). पीला
c). बैगनी
d). हरा
Q 24. कोर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे कहते है ?
a). परितारिका
b). रेटिना
c). स्वच्छ मंडल
d). इनमें से कोई नहीं
Q 25. परितारिका नियंत्रण करती है ?
a). नेत्र के साईज जो
b). कोर्निया के साईज जो
c). रेटिना के साईज जो
d). पुतली के साईज जो
Q 26. नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है ?
a). पुतली
b). कोर्निया
c). रेटिना
d). परितारिका
Q 27. मोतियाबिंद की स्थिति होती है जब ?
a). क्रिस्टलीय लेंस दुधिया हो जाए
b). क्रिस्टलीय लेंस धुंधला हो जाए
c). क्रिस्टलीय लेंस पीला हो जाए
d). A and B
Q 28. वायुमंडल में प्रकाश का कौन सा रंग अधिक प्रकीर्णन करता है ?
a). लाला
b). नीला
c). पीला
d). नारंगी
Q 29. सर्वप्रथम सूर्य का स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए काँच के प्रिज्म का उपयोग किसने किया ?
a). न्यूटन ने
b). आइन्स्टीन ने
c). पैथागोरस ने
d). गैलेलियो
Q 30. इन्द्रधनुष किस दिशा में बनता है ?
a). सूर्य की दिशा में
b). सूर्य की विपरीत दिशा में
c). A and B
d). इनमे से कोई नहीं
Q 31. निर्वात में प्रकाश की चाल कितनी होती है ?
a). 3×106 m/s
b). 3×107 m/s
c). 3×108 m/s
d). इनमे से कोई नहीं
. Q 32 वायुमंडल अपवर्तन के कारण सूर्य हमें वास्तविक सूर्योदय से लगभग कितने मिनट पहले दिखाई देता है ?
a). दो मिनट
b). तीन मिनट
c). चार मिनट
d). एक मिनट
Q 33. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है ?
a). हवा
b). जल
c). शीशा
d). हीरा
Q 34. प्रकाश की प्रकीर्णन कणों को बनाता है ?
a). दृश्य
b). अदृश्य
c). टिंडल
d). इनमे से कोई नहीं
Q35. अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ते हुए यांत्रियों को आकाश कैसा प्रतीत होता है ?
a). नीला
b). उजला
c). काला
d). इनमें से कोई नही
Q36. ‘खतरे’ का संकेत का प्रकाश किस रंग का होता है ?
a). पीला
b). हरा
c). नीला
d). लाल
Q37. सूर्योदय या सूर्यास्त के समय आकाश कैसा दिखता है ?
a). लाल
b). बैगनी
c). पीला
d). काला
Q38. किसी कोलाइडीए विलयन में निलम्बित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णन को कहा जाता है ?
a). टिंडल का प्रभाव
b). तरंग का प्रभाव
c). a और b दोनों
d). इनमें से कोई नहीं
Q39. मानव नेत्र किया काम करता है ?
a). दूरबीन की तरह
b). कैमरे की तरह
c). सूक्ष्मदर्शी की तरह
d). इनमे से कोई नहीं
Q40. तारों क टिमटिमाने की कारण है ?
a). प्रकाश का परावर्तन
b). प्रकाश का अपवर्तन
c). प्रकाश का प्रकीर्णन
d). इनमे से कोई नहीं
2 thoughts on “मानव नेत्र और रंग बिरंगा संसार | Science Vvi Objective Question”
SSC GD wale ka PDF chahiye sir mai aapke whatsapp pe SMS kiye hai mera sms ka reply dijiye please sir
Question paper SSC GD exam