यदि आपने अच्छी पढ़ाई की है तो आप एल.आई.सी. में जॉब कर सकते है. जी हां एल.आई.सी. की ऐसी बहुत सारे पोस्ट है जिसमे अप्लाई करके आप एल.आई.सी. की नौकरी ले सकते है.
एल.आई.सी. में नौकरी लेने के लिए आपके पास अच्छी क्वालिफिकेशन होना अति आवश्यक है. ध्यान रखने योग्य बाते बता दू की एल.आई.सी. सरकारी नौकरी के लिए आप अन्य जॉब पोर्टल अपडेट वेबसाइट को फॉलो करे जिसमे हर दिन नई नई जॉब की अपडेट मिलता रहता है.
एल.आई.सी. सरकारी नौकरी कई सारे है जिनमे से आप किसी एक की आवेदन करके और परीक्षा पास करने के बाद आप एल.आई.सी. में काम कर सकते है. एल.आई.सी. में नौकरी करने वाले व्यक्ति को आकर्षक सैलरी मिलता है.
आइये कुछ ऐसे एल.आई.सी. नौकरी पोस्ट्स के बारे में बात करते है जैसे – ब्रांच मेनेजर, अस्सिस्टेंट ब्रांच मेनेजर, सेल्स ब्रांच मेनेजर, डेवेलोपमेंट ऑफिसर, केशियर, अस्सिस्टेंट केशियर, सी.एल.आई.ए., एल.आई.सी. एजेंट और भी कई सारे बड़े बड़े पद है.
4. अन्नुनिटी (Annuity) से पैसा कमाए
वार्षिकी (Annuity Plan) एक ऐसी योजना है जो एकमुश्त निवेश करने के बाद आपको जीवन भर नियमित भुगतान प्राप्त करने में मदद करती है. यदि आपके पास पैसा है और आप निवेश करने के लिए तैयार है तो मैं बता दू की Annuity Plan को देखे.
यह एक ऐसी योजना है जिसमे सिर्फ एक बार पैसा निवेश करना होता है. और बदले में एल.आई.सी. आपको जीवनभर एक फिक्स्ड धन भुगतान करता रहता है. जैसे आपको हर महीने 1 लाख रुपये भुगतान करेगा एल.आई.सी…..
ज्यादा जानकारी के लिए आप निचे कमेंट करे और बताये की Annuity Plan के बारे में आपको पूरी जानकारी चाहिए. जिससे Annuity Plan के बारे एक नई पोस्ट में चर्चा की जाए.