यदि आपके पास कुछ काम नहीं है तो आप एल.आई.सी. एजेंट बन सकते है. आज की तारीख में लोगो को नौकरी मिलना असंभव जैसा लग रहा है. ऐसे लोग पढ़ाई करके घर में खाली बैठा हुआ और नौकरी की तलाश में है.
इसलिए यदि आप एल.आई.सी. से पैसा कमाना चाहते है तो आपका सामने यह एक विकल्प है ” एल.आई.सी. एजेंट”. एल.आई.सी. एजेंट एक बढ़िया काम है. जैसे की ऊपर हमने कई एल.आई.सी. योजना के बारे में बात की है. उन योजना को बिक्री करने की काम है.
चलिए जल्दी से बता दू की एल.आई.सी. एजेंट बनने की योग्यताओं के बारे में. यदि आप एल.आई.सी. एजेंट बनना चाहते है तो आपका उम्र 18 साल के ऊपर और 10वी कक्षा पूरी होनी चाहिए.
यदि आप एल.आई.सी. एजेंट कैसे बने इस बारे में पूरी जानकरी लेना चाहते है तो आप इस लेख को पढ़े जिसमे उमने पहले ही बताया हुआ की आप कैसे एक एल.आई.सी. एजेंट बन सकते है.